शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शिरोमन नगर गांव के रहने वाले बालकृष्ण वाजपेई ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बरेली से अपने भतीजे की शादी करवाकर वापस आ रहे थे। शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे और दोपहर 1 बजे उस गाड़ी पर अपने झोले रख दिए इसके बाद वह लघुशंका चले गए तीन से चार मिनट में वापस आए तो झोले सभी रखे हुए थे।लेकिन जो बैग था वह गायब था इधर-उधर खोज किया लेकिन नहीं मिला।उस बैग में दो अंगूठी जेंट्स, तीन अंगूठी लेडीज एक मंगलसूत्र एक जोड़ी सोने के झाले थे। और सात हजार रूपये नगद थे। पुलिस ने बालकृष्ण वाजपेई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...