बरेली, अगस्त 20 -- नवाबगंज। तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार सेवानिवृत्त नगर पालिका कर्मी की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक उन्हें बस से कुचलते हुए निकल गया। पुलिस बस नंबर के आधार पर चालक का पता लगाने में जुटी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती पश्चिमी में रहने वाले 64 वर्षीय मोहम्मद सलीम नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। मंगलवार को वह अपनी बाइक से रिछोला किफायतुल्लाह गांव जा रहे थे। कस्बे में बाईपास मार्ग पर केनरा बैंक की शाखा के पास पीलीभीत की ओर से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद रोडवेज बस उन्हें कुचलती हुई निकल गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने बस का ...