अमरोहा, जुलाई 29 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहे युवक की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोशिश करने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया है। सोमवार शाम एक युवक गजरौला में नेशनल हाईवे पर सड़क पर कर रहा था। इस दौरान मुरादाबाद की दिशा से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि शव को मोर्चरी भिजवाते हुए रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...