प्रयागराज, नवम्बर 19 -- बाई का बाग कीडगंज में बुधवार दोपहर रोडवेज बस से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। कानपुर डिपो की बस जीरो रोड से सवारियां लेकर सोनभद्र जा रही थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह बाई का बाग स्थित पराग डेयरी के पास पहुंची थी तभी लगभग 40 वर्षीय मजदूर उसकी चपेट में आ गया। पहिए के नीचे आने से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना प्रभारी निरीक्षक कीडगंज वीरेंद्र कुमार को दी गई तो वह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद जाम खेलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि वह मजदूरी करता था औ...