मऊ, नवम्बर 25 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर रविवार की शाम पैदल जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया था। वाराणसी के बीएचयू में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के मिलजुमला आवरना गांव निवासी 71 वर्षीय राजदेव पुत्र स्व.रघुवीर रविवार की शाम करीब पांच बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में हाजीपुर स्थित वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुजुर्ग को कुचलते हुए चली गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ले...