रामपुर, जनवरी 28 -- रोडवेज बस से उतरते समय छात्रा उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवाया। परिजनों के आने के बाद शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। हादसा सोमवार को देर शाम नगर के हाईवे बाईपास स्थित ग्राम धनेली उत्तरी पर हुआ। जहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम निवासी शशि गंगवार (22) बरेली दिशा की और जा रही मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस से उतर रही थी। इसी दौरान चालक की लापरवाही के चलते छात्रा बस के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतिका नगर स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा थी। सोमवार को है घर से कालेज में पेपर देने जाने की बात कह कर निकली थी। मृतक छात्रा के पिता छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेट...