जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जंघई। स्थानीय क्षेत्र के जंघई-प्रयागराज-निगोह जौनपुर रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। एआरएम जौनपुर ममता दूबे ने बताया कि जौनपुर डिपो की बस दोपहर डेढ़ बजे चलकर मड़ियाहूं, मियांचक, निगोह, गहली बनकट के रास्ते बसेरवा, कसेरवा, अमाई होते हुए जंघई होकर नेदुला होते प्रयागराज पहुंच रही है। पुनः सुबह 6 बजे प्रयागराज से चलकर साढ़े 10 बजे जौनपुर पहुंती है। रोडवेज बस दिन में दो बार फेरे करेगी। एआरएम ने कहा कि यात्री बढ़ने पर एक बस और शुरू कराई जाएगी। गौरतलब हैं कि इस मार्ग पर सरकारी बसों के नहीं चलने से ग्रामीणों को तहसील और जिला मुख्यालय तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के रामधनी गिरी, महिमाकांत दूबे, बसंत पाल, उमाकांत, रविशंकर तिवारी, अवधनारायण, चंदा सिंह सहित अन्य ग्रामीणों न...