लखनऊ, दिसम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के मधनगरा मोड़ पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस व प्राईवेट बस में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। दोनों बसों के चालक घायल हो गए। जबकि दोनों बसो में सवार यात्री बाल बाल बच गए। घायल चालकों को पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया है। पयागपुर थाने के बनकटा गांव के निकट मधनगरा मोड़ के पास मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे गोंडा की ओर से आ रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस की विपरीत की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते रोडवेज बस चालक दिलीप सिंह (45) पुत्र हरक सिंह व प्राइवेट बस चालक सतगुरु (40) पुत्र राम स्वरूप घायल हो गए। दोनों बसों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। रोडवेज बस एक मकान के जीने के पास लगी टीन शेड से टकराई। जिसके चलते टीन शेड धराशाई हो...