गोंडा, अक्टूबर 6 -- संवाददाता ( गोंडा)। धानेपुर इलाके के बगुलही पुल के पास रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें बस के परखचे उड़ गए हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक चालक मुन्ना कानपुर से किराना का सामान लादकर डुमरियागंज लेकर जा रहा था जबकि गोंडा डिपो की बस उतरौला से सवारियां लेकर गोंडा जा रहा था। बगुलही पुल के पास स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के पहुंचते ही दोनों वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई हालांकि शुक्र रहा कोई हताहत नहीं हुआ है लोग बाल बच गए हैं। सूचना पर डायल 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस भी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रोड वेज बस और ट्रक में एक्सीडेंट हुआ है सभी सुरक्षित बाल बाल बच गए हैं। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...