हाथरस, जनवरी 9 -- सासनी (हाथरस), संवाददाता। गुरुवार की तड़के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 93 पर हनुमान चौकी के निकट रोडवेज बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें रोडवेज बस के चालक,परिचालक सहित एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां से हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया। सोहराब डिपो की बस गुरुवार सुबह छह सवारियों को लेकर मेरठ से आगरा की ओर जा रही थी। सुबह के वक्त दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम होने के कारण चालक सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं पाया और ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल होने वालों की पहचान बस चालक प्रदीप पुत्र जयपाल (निवासी मेरठ), परिचालक दिलीप पुत...