अलीगढ़, नवम्बर 19 -- लोधा। थाना रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर मंगलवार तड़के करीब 5 बजे कैन्टर और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं, जबकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने कैन्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।रोडवेज बस चालक देवेंद्र शर्मा निवासी विजयगढ़ ने बताया कि वह परिचालक संजीव शर्मा एटा चुंगी निवासी के साथ बस स्टैंड से करीब एक दर्जन सवारियों को लेकर नोएडा जा रहे थे। इसी दौरान खेरेश्वर चौराहे पर कैन्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में बैठी कई सवारियां चोटिल हुईं। रोडवेज चालक ने कैन्टर चालक के खिलाफ रोरावर थाना में तहरीर दे दी है। कोतवाल विजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा ...