महोबा, नवम्बर 8 -- पनवाड़ी, संवाददाता। रोडवेज बस में सिरफिरे से छात्रा के साथ छेड़खानी की विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। कस्बा निवासी छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए हमीरपुर जिले के राठ कस्बा जाती है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को कोचिंग पढ़कर वह रोडवेज की राठ डिपो की बस से लौट रही थी। रास्ता में बस में सवार युवक परेशान करने लगा। अश्लील हरकतें करने के बाद छेड़खानी करने लगा जिसके बाद विरोध करने पर अभद्रता कर जानमाल की धमकी देने लगा। बस में विवाद बढ़ता देख सिरफिरा भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गई है। आरोपित मप्र के छतरपुर जिले का निवासी बताया जा ...