अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। मंगलवार को मेरठ डिपो की बस से मायके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आ रही खतौली निवासी महिला का बैग काटकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी हो गए। मायके पहुंचने पर महिला को मामले की जानकारी हुई। बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर आभूषण तलाशने व चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं पुलिस ने घटना को कहीं पीछे की बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। मेरठ जिले के कस्बा खतौली मोहल्ला नई बस्ती निवासी जैनब पत्नी शहजाद का कहना है कि मंगलवार को मेरठ से बदायूं के इस्लाम नगर जाने वाली रोडवेज बस में वह सवार हुई थीं। रोडवेज परिचालक ने बैग सीट के नीचे रखवा दिया। शाम को नगर के संभल अड्डे पर जैनब बैग लेकर रोडवेज बस से उतर गई। नगर के एक मोहल्ला स्थित मायका जाकर बैग खोला तो वह चेन के बराबर में ब्लेड से कटा हुआ था। बैग से चां...