गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटॉप समेत कई जरूरी कागजात थे। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। खुर्जा, बुलंदशहर की ज्ञान लोक कॉलोनी स्थित सराय नसरूल्ला खां निवासी श्याम शर्मा का कहना है कि वह बीते एक अक्तूबर की दोपहर करीब 1:15 बजे लालकुआं पुल के नीचे से रोडवेज बस में सवार हुए थे। उन्होंने अपना हरे रंग का बैग बस की अंदरूनी जाली में रख दिया था। करीब दो किलोमीटर चलने के बाद जब उन्होंने देखा तो बैग वहां से गायब था। काफी तलाश के बावजूद बैग का कोई पता नहीं चल सका। श्याम शर्मा के मुताबिक बैग में लैपटॉप और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना के संबंध में श...