बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। परिवहन निगम ने अब डेली यात्रियों की सुविधा को डिटिजल मासिक यात्रा पास जारी किया है। इस स्मार्ट कार्ड को एमएसटी भी बोलते हैं। जिससे यात्री सिर्फ हर महीने रिचार्ज करेंगे। मैनुअल एमएसटी व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है, बरेली रीजन में चारों डिपो में बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की बसों से डेली पैसेंजर बड़ी संख्या में बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर आदि मार्गों पर यात्रा करते हैं। रोडवेज बसों से जाने वाले यात्री मैनुअल मासिक पास बनवाते हैं। जो पुराना स्टैंड और सेटेलाइट पर केंद्र पर बनते हैं। कागज के कार्ड पर यात्री का फोटो चिपकाकर डिटेल भरकर मोहर लगा दी जाती है। यह मासिक पास 30 दिन को ही बनता था। अब इस व्यवस्था को डिटिजल बनाया गया है। जिसे स्मार्ट कार्ड भी कह...