बहराइच, मई 9 -- रुपईडीहा। शुक्रवार की सुबह आठ बजे नजीबाबाद से रुपईडीहा पहुंचने वाली रोडवेज बस में एक नेपाली नागरिक मृत अवस्था में मिला। डिपो के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इसे पीएम हेतु बहराइच भेज दिया। थाने के एसआई विजय कुमार ने बताया कि नजीबाबाद से रुपईडीहा रोडवेज बस डिपो पर सुबह 8 बजे मृत मिले नेपाली नागरिक के बारे मे डिपो के अधिकारियों ने ने मुझे सूचित किया। अपने सहकर्मियों के साथ मैंने पहुंच कर इसकी जेब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इसकी आईडी मिली। आईडी के अनुसार 46 वर्षीय चेत बहादुर पंत पुत्र बल बहादुर पंत निवासी गांव सभा फुजेल वार्ड नं 7 जिला गोरखा राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। कस्बे से सटे नेपाली थाना जमुनहा को इसकी सूचना दे दी गयी है। पंचनामा कर इसे पीएम हेतु जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया गया है।

हिंदी...