हापुड़, नवम्बर 7 -- कार्तिक माह के गढ़मुक्तेश्वर में लगे गंगा मेले में सवारियों को लेकर गई हापुड़ डिपो की महिला परिचालक के साथ एक युवक और उसके परिवार ने मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी कानों का कुंडल और सवारियों के किराये के 14 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। किसी प्रकार शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन लूटपाट का मुकदमा दर्ज नहीं होने की वजह से अब महिला परिचालक की ड्यूटी खतरे में आ गई है। इसलिए महिला ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव गोयना निवासी रजनी हापुड़ डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है। बीती 04 नवंबर को वह हापुड़ डिपो से सवारियों को लेकर मोदीनगर मार्ग पर गई थी। जब वह मोदीन...