प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- अजगरा। जिला मुख्यालय से मंगलवार शाम परीक्षा देकर लौट रहा छात्र रायबरेली के सलोन करहिया बाजार निवासी गौरव मिश्र रोडवेज बस में बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोप है कि बस चालक ने संवेदनहीनता दिखाते हुए बेहोश छात्र को हंडौर के पास सड़क किनारे उतार दिया। वह बस लेकर आगे चला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर हंडौर चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेहोश छात्र का प्राथमिक उपचार कराया। हालत में सुधार के बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन छात्र को अपने साथ घर ले गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि छात्र को प्राथमिक उपचार दिलाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...