आगरा, जुलाई 11 -- रोडवेज बसों में बिना टिकट सवारी पकड़े जाने पर अब सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) भी जिम्मेदार होंगे। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही बिना टिकट यात्री पकड़े जाने पर रीजनल स्क्वायड में शामिल कर्मियों को अगले तीन वर्ष तक प्रवर्तन कार्य में नहीं लगाया जाएगा। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए मुख्यालय स्तर के सचल दल और क्षेत्रीय स्तर के सचल दल काम करते हैं। दोनों दलों का काम बसों में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों की धरपकड़ और मिलीभगत करने वाले ड्राइवर व कंडक्टरों पर कार्रवाई करना है। बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने ड्राइवर-कंडक्टर के साथ अब एआरएम को भी कार्रवाई की जद में ले लिया है। अपर प्रबंधक निदेशक राम सिंह वर्मा के हस्ताक्षर से...