बदायूं, जुलाई 22 -- नोएडा से घर लौट रहे एक युवक की रोडवेज बस में अचानक तबीयत बिगड़ गई। बदायूं बस स्टैंड पहुंचने पर युवक को चालक-परिचालक ने युवक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का है। बरेली जिले के थाना व मोहल्ला फैजनगर निवासी विमल 32 वर्ष पुत्र रामदीन नोएडा सेक्टर-62 से शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस से घर लौट रहे थे। जब बस बदायूं के करीब पहुंची तो उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। बदायूं बस अड्डे पर पहुंचते ही चालक-परिचालक ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में सिविल लाइंस पुलिस को ...