सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। माइलस्टोन 161.6 के पास करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ से गाज़ीपुर की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के बाएं किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा है कि उस समय रोडवेज बस चालक सवारियों को उतारने के लिए गाड़ी को किनारे खड़ा किए था। तभी पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बस में पूरी तरह धंस गया और उसमें बैठे दोनों लोग फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक भंवराराम निवासी निवासी दूठवा, राजस्थान एवं उसके साथ बैठे भागीरथी छजौर, राजस्थान के दोनों पैर और सिर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के ग्राम...