अलीगढ़, जुलाई 16 -- खैर, संवाददाता। कस्बा के अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर सीएचसी के सामने मंगलवार की शाम अलीगढ़ डिपो की अलीगढ़ से पलवल जा रही बस सड़क पर ही बंद हो गई। चालक ने सवारियों को बस से उतारकर धक्का लगाने के लिए कहा, सवारी बस से नीचे उतरी और कई बार धक्का लगाने के बाद बस स्टार्ट हुई, थोड़ी दूर चलकर तिरंगा तिराहे के पास बस फिर बंद हो गई। बस खराब होने के चलते सवारियों को घंटों इंतजार करने के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा। यदि आपको रोडवेज बस से सफर करना है, तो गंतव्य पर समय से पहुंचने के लिए घर से चार पांच घंटे पहले ही निकले, रोडवेज की अधिकतर बसें निकलतीं तो समय से हैं, लेकिन रास्ते में ये कहां खड़ी हो जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं, बस में सफर के दौरान आपको बस में धक्का भी लगाना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...