फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रोडवेज की बसों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय है। शनिवार की रात दिल्ली से घर आ रहे एक टेलर को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी के साथ चेन अंगूठी लूट ली गयी। रोडवेज कर्मियों ने उसे बस अड्डे पर उतार दिया। अचेतावस्था में पड़े टेलर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन उसे इलाज कराने के बाद घर ले गए। मेरापुर थाने के चंदुइया गांव निवासी गिरंद कुमार दिल्ली में टेलर का काम करते हैं। रिश्तेदारी में शादी थी इसलिए वह शनिवार की रात दिल्ली से रोडवेज बस में घर आने के लिए सवार हुए। उन्हें कायमगंज उतरना था। रास्ते में जहर खुरानी गिरोह ने गिरंद से दोस्ती गांठ ली और जहरीला पदार्थ पिलाकर जब वह अचेत हो गए तो उनसे सामान और नगदी लूटकर गिरोह का सदस्य भाग गया। रोडवेज के चालक और परिचालक ने उसे फर्रु खाबाद बस ...