शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- ददरौल, संवाददाता। गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस में सवार होकर कौशांबी से शाहजहांपुर के लिए चला युवक 16 अप्रैल को जहर खुरानी का शिकार हो गया। रास्ते में एक ढाबे पर रुकने के बाद जब परिचालक अनुज कुमार ने एक सवारी कम देखी तो परिचालक ने बस को चेक किया तो सत्यम गुप्ता अपनी सीट पर अचेत अवस्था में मिला। बस परिचालक अनुज ने पूछताछ करने की कोशिश की तो सत्यम कुछ बता नहीं पाया। परिचालक अनुज ने बताया सत्यम के साथ बैठी दूसरी सवारी ही शायद सत्यम को जहर खुरानी का शिकार बनाकर बस से उतर गई।परिचालक और चालक बस को लेकर रात लगभग एक बजे चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड पुलिस चौकी पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। लेकिन पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई न करते हुए मेडिकल कालेज जाने की सलाह दी। और ना ही कोई पुलिसकर्मी साथ में जिला अस्पताल भेज...