शाहजहांपुर, मार्च 9 -- हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लखनऊ के बादशाह नगर निवासी प्रतीक राय ने बताया कि वह अपने दोस्त निर्भय सिंह, कौस्तुभ श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा व ड्राइवर अंकित के साथ उत्तराखंड बाबा नीम करोली के दर्शन करने गए थे। दर्शन करके वह लोग वापस लखनऊ जा रहे थे तभी तिलहर हाईवे पर सरऊ ओवर ब्रिज पर पीछे से ओवरटेक करते हुए रोडवेज बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार की पीछे वाली सीट पर बैठे निर्भय सिंह, कौस्तुभ श्रीवास्तव और अभिषेक घायल हो गए। उधर से गुजर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी रवि वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोत...