लखनऊ, अप्रैल 16 -- परिवहन निगम की बस में यात्रा के दौरान अब ऑनलाइन खाने की बुकिंग की जा सकेगी। परिवहन निगम 'मील ऑन रोड की एक बार फिर शुरुआत कर रहा है। परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक जिस कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, वह मील ऑन रोड ऐप तैयार करेगी। इससे यात्री परिवहन निगम से अनुबन्धित यात्री प्लाजा से खाना ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। यात्री ऐप पर उपलब्ध मेन्यू कार्ड से पसंदीदा खाना चुन सकेंगे। बस का नम्बर, यात्रा की तारीख व मार्ग डालने पर ऑर्डर बुक हो जाएगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक यात्री को परिवहन निगम की तरफ से निर्धारित मानक के अनुसार अधिकृत यात्री प्लाजा पर बसों का ठहराव होने से उचित दरों पर स्वच्छ और पोषक भोजन मिलेगा। परिवहन निगम की सभी बसें अनुबन्धित यात्री प्लाजा पर रुकेंगी और उनकी उपस्थिति ऐप के माध्...