बदायूं, फरवरी 15 -- बदायूं/उसावां, हिटी। मुरादाबाद फर्रूखाबाद हाइवे पर रतेनगला पेट्रोल पंप से ड्यूटी साइकिल से घर वापस आते समय पर अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में चौकीदार की मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। रतेनगला गांव निवासी राजपाल 48 वर्ष पुत्र पौथन सिंह सिंह कस्बे में स्थित एक पेट्रोल पंप पर चौकीदारी करते थे। रात के समय भी घर से चौकीदारी को गए थे। सुबह वापस लौटते समय गांव के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस में उनको टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज बस शाहजहांपुर जिले के कलान की ओर निकल गई। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों व लोगों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...