फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कायमगंज, संवाददाता कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर सोमवार सुबह कोहरे और रफ्तार के कहर ने एक मासूम की जिंदगी को संकट में डाल दिया। कैसर खां अड्डे के पास कौशांबी डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग और उनके दो मासूमों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाबा और नातिन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन 6 वर्षीय मासूम कार्तिक बस के पहिए की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक दिल्ली रोड पर जाम लगाए रखा। शिवरईवरियार गांव निवासी सुरेश चंद्र सुबह करीब आठ बजे अपने नाती कार्तिक और नातिन छाया को साइकिल से दत्तू नगला स्थित विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। दोनों बच्चे कक्षा एक के छात्र हैं। जैसे ही वह कैसर खां अड्डे के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी...