देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भटवलिया चौराहे के समीप सलेमपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस शनिवार को अनियंत्रित होकर आगे चल रही मैजिक में ठोकर मार दिया। जिससे मैजिक डिवाइडर से टकराने के साथ ही बुलेट सवार को ठोकर मार दिया। मैजिक व बस दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान आधे घंटे तक आवागमन भी प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया। सलेमपुर की तरफ से सुबह एक बस देवरिया रोडवेज आ रही थी। अभी बस भटवलिया चौराहे के समीप पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही मैजिक में ठोकर मार दिया। जिससे मैजिक क्षतिग्रस्त होते हुए डिवाइडर से टकरा गई। साथ ही एक बुलेट को भी ठोकर मार दिया। जिससे बुलेट सवार को हल्की चोट आ गई। बस के टकराने से उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों वाह...