अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। इगलास थाना क्षेत्र के गांव तेहरा के पास सोमवार की रात रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। वह अलीगढ़ से गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव नगला भूपाल निवासी मिश्रीलाल (63) पुत्र करन सिंह किसान थे। परिवार में दो बेटे हैं। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात वह किसी काम से अलीगढ़ आए थे। यहां से बाइक लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव तेहरा के पास पहंुचते ही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। वह बाइक से गिरकर बस के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। उधर खबर मिलते ही परिजन भी आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त मिश्रीलाल के रूप में कर ली। थाना प...