लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- बेला परसुआ से सवारियां बिठाकर हरिद्वार जा रही रोडवेज बस ने निघासन में सीएचसी के सामने एक बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां पहुंचे युवक के घरवालों ने खूब हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस को तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिसवाले बस को कोतवाली ले आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। निघासन कोतवाली के बंगलहा कुटी के टपरी गांव के जागेश्वर का 25 वर्षीय लड़का लवकुश सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निघासन से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। ज बवह सिंगाही रोड पर सीएचसी के सामने पहुंचा, तभी सिंगाही की तरफ से आई सीतापुर डिपो की रोडवेज बस ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। यह बस तिकुनियां कोतवाली के बेला परसुआ से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रही थी। इससे लवकुश की मौके...