फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर मंगलवार की सुबह एक रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके चालक बस को रोड पर खड़ा कर भाग गया। इससे मुख्य रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने पहुंंचकर जाम खुलवाया। इस समय त्योहार की वापसी कर लोग अपने अपने ठिकानों पर जा रहे हैं। इसके चलते मुख्य रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। सुबह को मुख्य रोड पर हथियापुर के पास बाइक सवार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस पर चालक बस को छोड़कर भाग गया। इससे मुख्य रोड पर लंबा जाम लग गया। जानकारी पुलिस को हुयी तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जाम खुलवाया तब कहीं जाकर करीब एक घंटे तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग जाम को लेकर परेशान रहे। लोगों का कहना है कि सुबह जब जाम लगा तो पुलिस को खबर दी गयी थी लेकिन पुलिस देर से पहुंची। इससे दि...