बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- डिबाई। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुदादिया के पास दिल्ली-बदायूं हाईवे पर एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव हाईवे रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना अहमदगढ़ के अंतर्गत खुदादिया गांव के पास मंगलवार दोपहर को मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक सनी पुत्र अनिल चौधरी 19 वर्ष निवासी ग्राम ढ़क नगला थाना ...