बागपत, जनवरी 15 -- रमाला। ककड़ीपुर पुलिस चौकी के पास गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मारी, जिसमें एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। ककड़ीपुर पुलिस चौकी के पास शामली से आ रही बड़ौत डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइकों में टक्कर मारी, जिससे उन पर सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे में संजीव कुमार, ललिता शर्मा निवासी वाजिदपुर, समद, सादिक और सावेज निवासी असारा घायल हुए हैं। वाजिदपुर निवासी संजीव अपनी पत्नी के साथ बाइक से शामली से अपने घर वापस लौट रहा था। वहीं, सावेज, समद और सादिक राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। मजदूरी कर वे भी अपने घर लौट रहे थे। सू...