बिजनौर, अगस्त 25 -- धामपुर रोड पर गांव धौलागढ़ में बाइक और रोडवेज बस की टक्कर में पिता और आठ वर्षीय पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। रविवार की सुबह मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी गुड्डू 31 वर्ष अपने आठ वर्षीय पुत्र युवी एवं अपने ही गांव निवासी सुरेश पुत्र पूरन सिंह के साथ गांव अथाई अहीर से बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे। धामपुर रोड पर गांव धौलागढ़ में बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बालक सहित तीनों गंभीर घायल होगये। ग्रमीणों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...