अमरोहा, दिसम्बर 17 -- नौगावां सादात, संवाददाता। नूरपुर से दवाई लेने जा रहे बाइक सवार दंपति व बेटे को सोमवार रात अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस का पहिया ऊपर से उतरने के कारण पत्नी की मौत हो गई जबकि सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरे पति और सात महीने का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतका को सुपुर्देखाक कर दिया है। मामले में मुकदमे से जुड़ी कार्रवाई बिजनौर पुलिस स्तर से की गई है। मृतका की शादी दो साल पूर्व हुई थी। हादसे में मौत से परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। सोमवार रात लगभग आठ बजे हादसा अमरोहा की सीमा से सटे बिजनौर जिले के कस्बा शिवाला कलां में हुआ। नौगावां सादात के मोहल्ला शिकरिया (नई बस्ती) निवासी मोहम्मद साबिर के बेटे इमरान की शादी लगभग दो साल पहले दिल्ली के मुस्तफाबाद में रहने वाली 22...