संभल, अगस्त 9 -- मेरठ-बदायूं हाईवे पर बैरपुर महराजी बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। बस चालक मौका पाकर बस लेकर फरार हो गया। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। ढंढूमरा गांव निवासी रामचरन (35) पुत्र भूरे सिंह शुक्रवार सुबह हाईवे पार कर रहा था। उसी समय बदायूं जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां निवासी शमीम पुत्र शहजाद अपनी बाइक में पंचर जुड़वाने के लिए हाईवे किनारे स्थित चतुरी सिंह की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रामचरन गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिरकर तड़पन...