अलीगढ़, अगस्त 19 -- गभाना, हिन्दुस्तान संवाद। गभाना के दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित गांव पहावटी के पास सोमवार की देर रात रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। जिला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडली निवासी बिजेन्द्र (45) पुत्र रघुनाथ सबमर्सिबल लगाने का काम करता था। सोमवार की देर रात वह ट्रैक्टर ट्राली में सब मर्सिबल का सामान लादकर जट्टारी से भतीजे कोवेन्द्र,जयसिंह और सत्यवीर के साथ अमरौहा लौट रहा था। रास्ते में दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित गांव पहावटी के पास पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही कन्नौज डिपो की बस ने टक्कर मार दी। हा...