बदायूं, सितम्बर 13 -- सलारपुर (बदायूं)। रोडवेज बस की टक्कर लगने से मकका के कट्टे से लोड ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज बस ने साइड मार दी। हादसा सिविल लाइन क्षेत्र के एमएफ हाईवे भगवतीपुर पीसीएफ गोदाम के समीप हुआ। बस की साइड लगने से ट्रैक्टर-ट्राला हाईवे के नीचे उतर गया और ट्रैक्टर ऊपर उठ गया, जिससे ट्राले में लोड किए मक्का के कट्टे चालक के ऊपर गिर गए। इस हादसे में चालक सूरजपाल 38 वर्ष पुत्र पूरन सिंह निवासी किसरूआ थाना मूसाझाग, गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे किनारे ट्रैक्टर-ट्राला को गुजर रहे राहगीरों ने देखा। काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रैक्टर से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...