बुलंदशहर, जून 29 -- एनएच 34 पर शनिवार की सुबह रोडवेज बस ने कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। अलीगढ़ के अकराबाद निवासी असलम के कैंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार की सुबह असलम गाजियाबाद से सवारी लेकर अकराबाद जा रहा था। तभी एन एच 34 पर रोडवेज बस ने कैंटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सतीश, मनोज, प्रभाकर और सादिक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। रोडवेज बस टक्कर मारने के बाद फरार हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...