संभल, जुलाई 28 -- गवां-संभल मार्ग पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने रोडवेज व बस चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के वक्त कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी धनीराम पुत्र गेंदन अपने साथियों के साथ मा चामुंडा मंदिर में हवन के लिए गवां से पूजा सामग्री लेकर ई-रिक्शा से लौट रहे थे। जब वे गांव उधरनपुर के पास पहुँचे, तभी गवां की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में ई-रिक्शा चालक घनिराम पुत्र मोहन सिंह, महेन्द्र पुत्र गेंदन, विजनेश पुत्र सुखनी, जसपाल पुत्र अतर सिंह, बादशाह पुत्र...