फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- थरियांव। एमबीबीएस सेकेंड ईयर के दो छात्र बाइक से घर लौटते वक्त रोडवेज की ब्रेक से डिवाइडर से टकरा गए। दोनो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए, हादसे पर भीड़ जुट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद भदोही के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तोपुर निवासी जयप्रकाश का पुत्र आदित्य और जनपद सुरियांवा के ज्ञानपुर निवासी साथी राहुल पुत्र भोला नाथ औरैया जिले के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र है। मंगलवार को एक ही बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे। जिले के थरियांव थाना के नेशनल हाईवे-2 बाईपास में रोडवेज ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे बाइक सवार छात्र डिवाइडर से टकरा गए और घायल हो गए। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दि...