हरदोई, मई 21 -- हरदोई। कोतवाली देहात के पास रोडवेज बस के चालक पर 5000 रुपये का चालान काटने के मामले में एआरएम ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने पूरे मामले में जांच करा कर न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। रोडवेज बस स्टेशन के एआरएम बुधवार को एसपी नीरज जादौन के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात में तैनाद उप निरीक्षक पंकज कुमार ने रोडवेज बस के चालक के नाम से 5000 रुपये का चालान कर दिया है। इसी मामले में कर्मचारी संगठन के क्षेत्रीय मंत्री ने इस चालान को निरस्त कराए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा कहा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर चालान निरस्त नहीं होगा तो फिर वह आंदोलन करेंगे। इस मामले में एसपी ने जांच कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। एआरएम से मिले ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद संग...