प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के समीप रोडवेज बस के चालक व परिचालक से कुछ युवकों ने मारपीट की। वहीं बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए हमले से बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस चालक व परिचालक से मारपीट की सूचना मिली थी। बस से एक बाइक की हल्की टक्कर हो गई थी। बाइक सवार युवकों ने बस को दौड़ाकर रोकने की कोशिश की। बस रूकने के बाद भी परिचालक ने दरवाजा नहीं खोला। इससे आक्रोशित एक युवक ने हाथ में पहने कड़ा से बस का शीशा तोड़ दिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि बस चालक व परिचालक की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...