रुद्रपुर, मार्च 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता । बीते दिनों काशीपुर रोड पर ओवरटेक करने को लेकर चलती बस के चालक की ओर फायर झोंकने के 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पुलिस ने बुधवार देर रात रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस पूर्व में भी दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, यूपी रोडवेज बस चालक थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली निवासी सतीश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 फरवरी बाइक और स्कूटी चालक ने ओवरटेक करने को लेकर बस पर चालक की ओर फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 23 फरवरी को दो आरोपियों को आदर्श कालोनी निवासी प्रियांशु बाठला और बगवाड़ा निवासी प्रथम पाल सिंह को गिरफ्तार किया। जबकि घटना में शामिल फरार आरोपी मूल मुल्लापुर थाना बिलासपुर हाल प्रीत विहार निवासी हर्ष...