फतेहपुर, जून 5 -- जोनिहा। बांदा-कानपुर मार्ग पर जोनिहा के पास रोडवेज बस को घेरकर निजी बस चालक ने घेरकर गाली गलौज की। गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी। लोगों को वीडियो बनाता देख चालक मौके से चला गया। गाली गलौज और धमकी देते 10 सेंकेड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल में फतेहपुर से जहानाबाद के लिए रोडवेज बस शुरू हुई है। इस कारण रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। जिसके चलते घाटा हो रहा है। बस चालक खुन्नस में रोडवेज बस चालक, परिचालकों को आए दिन गाली गलौज, धमकी देते हैं। बुधवार सुबह भी एक निजी बस चालक लगातर हार्न देने के बाद भी पीछे से आ रही रोडवेज बस को साइड नहीं दे रहा था। जोनिहा बस स्टाप पहुंचते ही रोडवेज बस ...