कौशाम्बी, जुलाई 25 -- प्रयागराज जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी निवासी गया प्रसाद परिवहन निगम की बस में चालक हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह बस लेकर कानपुर से प्रयागराज जा रहे थे। सैनी बस स्टॉप के समीप अनमोल पुत्र राजकुमार निवासी विजयीपुर थाना सैनी ने अपनी पिकअप आगे खड़ी कर बस को रोक लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए चालक की पिटाई कर दी। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर कुल चार आरोपियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों पक्ष के बीच ओवरटेकिंग को लेकर झगड़ा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...