बागपत, अक्टूबर 16 -- बड़ौत। शहर में यूपी रोडवेज का बस स्टैंड है, लेकिन यहां पर बसें नहीं रुकती हैं। रोडवेज की बसें और डग्गामार वाहन दिल्ली बस स्टैंड पर खड़ी होती हैं। सड़क पर बसों के खड़े होने से यातायात प्रभावित होने के साथ जाम भी लगता है। यात्रियों को सड़क पर उतारने और बैठाने से हादसे का भी डर बना रहता है। इसके बावजूद रोडवेज की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। दरअसल, रोडवेज बसों के अस्थाई बस स्टैंड पर खड़ा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। 90 फीसदी रोडवेज बसें बनाये गए बस स्टैंड पर खड़ी नहीं होती। रोडवेज बसों द्वारा इस तरह बसें हाइवे किनारे व बीच में खड़ा करने के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण दुपहिया वाहन चालक आगे निकलने का प्रयास तो करते हैं, इससे हादसे होते हैं। रोडवेज बस चालक बस खड़ी करने को लेकर पूरी हठधर्मि...