मुरादाबाद, जून 18 -- यूपी रोडवेज में बस चालकों की भर्ती के लिए 30 जून को रोजगार मेला लगेगा। मुरादाबाद परिक्षेत्र में चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर होगी। परिवहन मुख्यालय ने विभाग ने नए चालकों की भर्ती की मंजूरी दी है। परिवहन निगम में पुरानी व कंडम बसों को हटाकर नई बसों संचालित की जा रही है। रोडवेज बेड़े में नई बसें जुड़ने से चालक व परिचालकों की लगातार भर्ती भी की जा रही है। हाल ही में रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती की गई। परिक्षेत्र में 228 महिलाएं आउटसेार्सिंग परिचालक के रुप में चयनित की गई। इन महिलाओं के प्रशिक्षण के बाद बसों पर भेजा गया है। रोडवेज के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि परिवहन मुख्यालय ने नए चालकों की भर्ती की स्वीकृति दी है। मुरादाबाद में रोजगार मेला 30 जून को लगेगा। नई बसों के आने से नए चालकों की जरुरत है। अभ...