बांदा, मई 22 -- बांदा। संवाददाता महोबा के कबरई निवासी रेखा ने रोडवेज बस चालक व परिचालक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेखा के मुताबिक, सोमवार को सुबह करीब नौ बजे बांदा डिपो की बस संख्या यूपी 95 एटी 0396 से कबरई के लिए बैठी थी। बस ड्राइवर ने बैग अपने पास रखवा लिया था। घर पहुंचने पर बैग में रखा सोने का हार, मांग टीका, बेसर, सोने का चेन, दो मंगलसूत्र, लौकेट, पायल, बिछिया व बैग में रखा 10 हजार रुपये नगद गायब था। पीड़िता ने शंका के आधार पर बस चालक मिराज व परिचालक मोहम्मद फरीद के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...